गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत गांधीनगर बनियाडीह स्थित हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर रविवार शाम एक बैठक हनुमान मंदिर में किशोर राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गांधीनगर समेत आसपास के कई लोग शामिल हुए। बैठक में मंदिर के भव्य निर्माण के लिए मंदिर निर्माण कमेटी बनाने, हर घर के पीछे सहयोग राशि तय करने सहित कई निर्णय लिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बनियाडीह मुख्य सड़क पर गांधीनगर गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर इलाके का मुख्य मंदिर है। यह मंदिर दशकों पुराना है और इस मंदिर की हालत जर्जर हो रही है। इसके पुनर्निर्माण को लेकर सभी लोगों के बीच विचार-विमर्श कर सहमति बनी है। बैठक में मुख्य रुप से रुपनारायण राम, किशोरी राम, बैजनाथ दास, राजू तुरी, देवेंद्र राम, मनोज तुरी, राजू हाड़ी, सजीवन राम, राजेश रजक, बजरंगी हाड़ी, राजकुमार...