प्रयागराज, नवम्बर 19 -- हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना की जमीन पर कराए गए काम के बदले सैनिक कॉलोनी में जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने दे दिया है। बुधवार को जिला प्रशासन और सेना के अफसरों की ऑनलाइन बैठक हुई। जिस पर जमीन से जुड़े मुद्दे पर बात हुई। नैनी ब्रिज के पास कराए गए निर्माण की जमीन पर भी चर्चा हुई। एयरपोर्ट विस्तार के लिए 5.328 हेक्टेयर जमीन पर प्रशासन के अफसरों ने जल्द लोकेशन दिखाने के लिए कहा। बैठक में प्रशासन की ओर से सीआरओ संजीव पांडेय जुड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...