लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सोमवार को मंदिर परिसर में विधिविधान से कई अनुष्ठान हुये। मंदिर में स्थापित सभी चल विग्रह गणेशजी, श्रीबाबा जी, हनुमान जी, भोलेनाथ का दही, घी, शहद, शक्कर, अष्टगन्ध, गुलाबजल, गंगाजल आदि से स्नान कराया गया। रुद्राष्टाध्यायी के पाठ से दुग्धाभिषेक हुआ। इसके बाद मंदिर में स्थापित सभी अचल देवों का षोडशोपचार से विधिवत पूजन कर दोपहर 12 बजे श्री हनुमानजी महाराज की भव्य आरती हुई। आचार्य गोविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह मंदिर कपाट खुलने से लेकर रात में बंद होने तक निरंतर प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदाकांत, सचिव दिवाकर त्रिपाठी, सदस्य रमेश मित्तल, मतिकांता यादव, वेद विद्यालय क...