प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 18 -- पौराणिक संकटमोचन हनुमान मंदिर मानधाता को पर्यटन विभाग से सुंदरीकरण एवं विकास के लिए 57 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। मंगलवार को मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए विशेष पूजा की गई। इसके बाद यह बात सामने आई कि मंदिर की भूमि पर जो अतिक्रमण हुआ है उसे पहले पैमाइश के बाद हटाया जाना चाहिए। नगर पंचायत मानधाता के अधिशासी अधिकारी ने लेखपाल की ओर से पैमाइश कराने के बाद सौंदर्यीकरण शुरू कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...