अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महावीर गंज सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में पूर्व में हुए विवाद के बाद नई समिति का गठन हो गया था। व्यापारियों ने महंत पर आरोप लगाए थे। इसके बाद अब मंदिर के महंत अजय शुक्ला ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। महंत का कहना है कि ह्रदय परिवर्तन होने पर ये निर्णय लिया। अब वह आम भक्तों की तरह हनुमान बाबा के दर्शन करने मंदिर में आएंगे। महंत ने इस मामले को लेकर बुधवार को मंदिर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत ने की। उन्होंने बताया कि मंदिर में बीते 38 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। यहां पर रघुवीरपुरी में अपना मकान बनाया है। महंत के मुताबिक वह जब तक मंदिर में रहे तब तक किसी प्रकार की चोरी या अन्य कोई घटना नहीं हुई। मंदिर में अब तक जितना भी ...