रुडकी, जुलाई 13 -- अंबर तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी एवं ज्योतिषाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने दो लोगों के खिलाफ गंग नहर कोतवाली में तहरीर दी है। आरोपी की दोनों व्यक्तियों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ज्योतिषाचार्य पंडित रजनी शास्त्री ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से प्राचीन हनुमान मंदिर में मुख्य पुजारी हैं। पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग फेसबुक व अन्य माध्यमों से उनकी छवि खराब करने के लिए उल्टी सीधी बातें कर रहे है। उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे है। उन्हें जान से मारने की से मारने की भी धमकी दी है। उन्होंने मामले में कारवाई की मांग पुलिस से की है। गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आध...