बगहा, जुलाई 2 -- ठकराहा। ठकराहा के श्रीहनुमान मंदिर की पुजारी बाल ब्रह्मचारीश्रीतुलसी दास की निधन सोमवार की रात्रि हृदयाघात से हो गई। पुजारी की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। मंदिर समिति ने विधि विधान सम्मान से मंदिर परिसर में समाधि बनाकर पुजारी श्रीतुलसी दास की पार्थिव शरीर का समाधि में वर्सिजन किया गया। श्रीहनुमान मंदिर की पुजारी की मौत से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...