गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर-23 हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने तालाबंदी के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। मंगलवार को एसीपी सूर्यबली मौर्य मंदिर पहुंचे और उन्होंने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की बात कही। मंदिर में लगातार हो रही चोरियों की वजह से मंदिर ट्रस्ट ने तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने सुरक्षा के लिए मंदिर के पास ही स्थाई रूप से पुलिस सहायता केंद्र बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर में चोरी करने वाले अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरी घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने मंदिर के सामने पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी रात को तीन बजे तक खड़ी करने के लिए कहा। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल ने कहा कि थाना अध्यक्ष अरुण बालियान चोरी करने व...