हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार। बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर चार के प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के नव-निर्मित प्रवेश द्वार का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन विभाग द्वारा बनाए गए इस आकर्षक प्रवेश द्वार का उद्घाटन बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने किया। महाप्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि नया प्रवेश द्वार केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल हमेशा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहा है और मंदिर परिसर में किया गया यह कार्य भी इसी भावना का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...