संभल, दिसम्बर 8 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर स्थित हनुमान मंदिर में रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी उड़ा ली। सोमवार सुबह जब ग्रामीण पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुँचे, तो ताला टूटा देखकर चोरी का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। पहले भी कई बार दानपात्र को निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन इस बार भी घटना को लेकर पुलिस में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। चोरी के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...