लखीमपुरखीरी, मई 19 -- निघासन। कस्बे सहित इलाके के बहुत पुराने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर की साज-सज्जा और पुनरुद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य के साथ पूजा की। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अजय मिश्र टेनी ने मंदिर में माथा टेकने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन और महत्वपूर्ण किंतु जर्जर हो चुके मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा साज-सज्जा के लिए भाजपा सरकार ने वंदन योजना चलाई है। इलाके के इस बहुत प्राचीन और प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस रकम से मंदिर का कायाकल्प हो जाएगा। कार्यक्रम को बद्रीप्रसाद मौर्य, अरविंद सिंह संजय, महेश गुप्ता व दयाशंकर मौर्य आदि ने संबोधित किया। इसमें विपिन मौर्य, महेश कनौजिया, असलम, राजू गिरि और उमेश मौ...