हजारीबाग, फरवरी 19 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड स्थित शिव मंदिर के निकट हनुमान मंदिर के पहली वर्षगांठ के अवसर पर यहां शिव, राम-राधे, कृष्ण, हनुमंत, विश्वकर्मा तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य पुजारी के रूप में मनोज पांडे तथा यजमान के रूप में पदमा मुखिया अनिल कुमार मेहता, भीम कुमार साव, सुभाष राणा, सुनील कुमार सिंन्हा, रामकुमार साव, जागो प्रसाद मेहता, कारू प्रसाद मेहता तथा पंकज कुमार राणा उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी माह नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। एक साल पूरा होने के शुभ अवसर पर पंचायत वासियों के की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन के साथ यज्ञ समापन के बाद यजमान मुखिया अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पंचायत की समृद्धि और पंचायत वासियों की खुशहाली के लिए भगवा...