धनबाद, जून 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के कोल डंप के समीप आमटांड़ मार्ग में स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में 4 जून से आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के यज्ञाचार्य सूर्यदेव पांडेय ने पूजन पाठ कर ध्वजारोपण किया। यजमान के रूप में दुर्गा चौधरी व रजनीश वर्मा सपत्नीक पूजा में शामिल हुए। लक्ष्य समिति के बिट्टू चौधरी व संजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के बिट्टू चौधरी, संजीत सिंह, किशन, अभिषेक, शुभम, विशाल, विक्की, अनुज, बबलू, आकाश, वासुदेव, फन्नी, सिद्धार्थ, प्रद्युमन भागीरथ सिंह, विक्की महतो, किशन मोदक, अभिषेक, शरण, सागर महतो समेत दर्जनों सदस्य लगे हैं।

हिंदी हि...