रामगढ़, अगस्त 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा के ऐतिहासिक रामनवमी मैदान के समीप स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। यहां मंदिर निर्माण का बीड़ा हिन्दूवादी राजेश सिन्हा ने उठाया है। चाहरदीवारी निर्माण के बाद मंगलवार को यहां छत ढलाई का काम शुरू हुआ। इससे पूर्व पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने छत ढलाई का शुभारंभ किया। कहा कि कोयलांचल के ऐतिहासिक रामनवमी अखाड़े के ठीक के सामने स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा खुले आसमान के नीचे थी, जिसे छत प्रदान करने का जो बीड़ा उठाया गया है, वो अत्यंत सराहनीय है। हिन्दूवादी राजेश सिन्हा ने कहा कि मंदिर निर्माण में समाज के हर वर्ग का भरपूर सर्मन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर बनने के बाद शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। भुर...