लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- ग्राम सुहेला स्थित श्री हनुमान मंदिर का षष्ठम वार्षिकोत्सव 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज 2 अक्टूबर को सायं 4 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ होगा। इसके पश्चात 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम कथा का वाचन बिठूर (कानपुर) के आचार्य अजयानन्द जी महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा तथा रात्रि 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...