रांची, अप्रैल 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झटनीटोली गांव में हनुमान जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी 2024 जिस दिन अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था, उसी दिन यहां के ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सात से नौ मई तक मनाया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि सात मई को सुबह छह बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। दूसरे दिन आठ मई को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, मंदिर स्थापना पूजन व अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होगा। तीसरे दिन नौ मई को अखंड कीर्तन का समापन, प्रसाद वितरण व रात्रि में जागरण का कार्यक्रम होगा। बजरंग बलि पूजा समिति ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में सभी धर्मप्रेमि...