मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- इमलियाचट्टी, मिर्जापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियाचट्टी चौकी अन्तर्गत अतरौलीकला गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के गेट के सीकड़ को काटकर मंगलवार की रात चारों ने चांदी का मुकुट व तीन घंटा चुरा ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची इमलियाचट्टी पुलिस मौका मुआयना कर चोरी की घटना की जांच में जुटी गई है। अतरौलीकला के इमलियाचट्टी-भुड़कुड़ा मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के दरवाजे को सीकड़ से बांध कर बंद ताला किया गया था। बेखौफ चारों ने सीकड़ काट कर हनुमान जी की चांदी का मुकुट और पीतल के तीन घण्टे उठा ले गए। बुधवार की भोर में मंदिर की सफाई करने के लिए शिवकुमार सिंह गए। और मंदिर का ताला खोलने लगे, तो देखा कि ताला पहले से ही खुला है। उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी। मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को भी मंदिर ...