औरैया, दिसम्बर 15 -- बिधूना। अछल्दा रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर का छज्जा क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर सोमवार को कोतवाली परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। सीओ समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ता के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदार की लापरवाही स्वीकार करते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार करा भव्य रूप देने का आश्वासन दिया। कस्बे के अछल्दा रोड पर दुर्गा मंदिर के समीप पुरानी रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को लेकर आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान मंदिर का छज्जा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और सोशल मीडिया पर नगर पंचायत की कार्यशैली को लेकर सवाल किए जाने लगे। लोगों ने मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। सोमवार को...