धनबाद, अक्टूबर 30 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल बुधवार को अपनी टीम के साथ सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा और कनकनी कोलियरी परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। दोपहर में हो रही तेज बारिश के बावजूद उन्होंने दोनों परियोजनाओं में सुरक्षा व्यवस्था और उत्पादन की स्थिति का जायजा लिया। सर्वप्रथम वह बांसजोड़ा पहुंचे, जहां डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों और स्टाफ से मुलाकात कर उत्पादन कार्य का विवरण प्राप्त किया। इसके बाद सीएमडी कनकनी कोलियरी गए, जहां उन्होंने रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधकों और टीम से कार्य प्रगति रिपोर्ट ली। सीएमडी ने श्रमिकों से सुरक्षा उपायों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं होना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि छह महीने...