मथुरा, अगस्त 14 -- गोवर्धन। कस्बे के हनुमान बाग आश्रम पर बुधवार को पंडित गया प्रसाद की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप भंडारा आयोजित हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसमें समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भी भाग लिया। उन्होंने महंत सियाराम बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर साधारण श्रद्धालु की तरह पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि रामगोपाल यादव मीडिया द्वारा पूछे सवालों से बचते नजर आए और बिना किसी राजनैतिक टिप्पणी किए ही मंदिर से रवाना हो गए। इसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने पंडित गयाप्रसाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। भंडारे में स्थानीय नागरिकों के साथ तमाम समाजसेवी, धर्म गुरु एवं क्षेत्रीय नेता भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...