पटना, जुलाई 27 -- केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। चिराग पासवान ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि वो एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं जो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है। अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ बोलने या बयान देकर निकल जाने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हनुमान बने रहने की क्या मजबूरी है? एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनके पिता की तस्वीरों को तोड़ा गया। जिनका घर छीना गया। जिनके पार्टी में लड़ाई करवाई गई। जिनके पार्टी का अस्तित्व मिटाया गया। पार्टी का सिंबल 'बंगला' छीन लिया गया और पार्टी को दो भाग में कर दिया गया। ...