मथुरा, जनवरी 16 -- गोकुल बैराज स्थित हनुमान बगीची पर दिवंगत बालकृष्ण उर्फ बालो पहलवान की स्मृति में जिला कुश्ती संघ एवं हनुमान अखाड़ा द्वारा पंचम जिला केशरी कुश्ती चैम्पियन का आयोजन कुश्ती कोच बृजमोहन सिंह एवं रमेश सैनी की अध्यक्षता में किया गया। कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल, जागेश्वर यादव, सुरेश निषाद पार्षद, राजेंद्र प्रसाद लोधी, देवेन्द्र निषाद, लोकेश कुमार राही आदि ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। इससे पूर्व अतिथियों का कमेटी अध्यक्ष प्रेम पहलवान, महामंत्री मौसिन खांन, कोषाध्यक्ष कान्हा चन्देल पहलवान ने साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। गोपाल आश्रम अखाड़ा के जिला केशरी विशाल पहलवान और जिला चैम्पियन जुगनू पहलवान बने विजेताओं को कमेटी द्वारा बुर्ज एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर पगड़ी पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक...