गोपालगंज, नवम्बर 10 -- सिधवलिया,एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के चांदपरना गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों ने यात्रा की शोभा बढ़ा दी। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा की शुरुआत चांदपरना हनुमान मंदिर से हुई, जो सूरहिया, बुचेया और शाहपुर गांवों से होती हुई पोखरे पहुंची। वहां से पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में लौटकर कलशों की स्थापना की गई। इस भव्य यात्रा में लगभग 5001 कन्याओं ने भाग लिया। मुख्य आचार्य बनारस के चंदन कुमार महाराज ने बताया कि यह सात दिवसीय महायज्ञ अगले सोमवार तक चलेगा। प्रतिदिन पूजन, हवन और मंत्रोच्चारण के साथ रात्रि प्रहर में...