बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- फोटो 27हिलसा01-कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। हिलसा, निज प्रतिनिधि। मलावां गांव में श्री महावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गंगाजल को आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में भरा गया। इसके बाद ढोल-नगाड़े एवं बैंड-बाजे की धुन पर देवताओं के जयकारे लगाते हुए भक्तजन कलश लेकर योगीपुर रोड, द्वारिका नगर, राममूर्ति नगर, सैदनपुर, गजेंद्र विगहा, ब्रह्मस्थान,भोकीलापर होते हुए मलावां मंदिर परिसर पहुंचे। यात्रा में अनिल गराई, संजीत सिंह, संतोष गराई, नन्द गराई, सुधांशु कुमार, फोनु शाव, प्रमोद कुमार, विजय पासवान, डॉ रंजीत कुमार, उपेंद्र गराई, धर्मराज कुमार, मंटू पासवान, मीना देवी, विमला देवी, मालो देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...