मधुबनी, अक्टूबर 5 -- हरलाखी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अरघावा पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर के वार्ड 12 में शनिवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हुई। रविवार की सुबह लोगों को घटना की हुई। जिसकी सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई। मृतक की पहचान चंदेश्वर यादव के पुत्र बीरेंद्र कुमार (36) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक की पत्नी पिंकी देवी बच्चों के साथ मायके गई थी। पत्नी को घटना की जानकारी मिली तो पति को देखने पहुंची। घटना को लेकर गांव में मातमी माहौल बना हुआ है। फिलहाल घटना का खुलासा नहीं हो सका है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक करीब छह वर्ष पूर्व युवक की शादी नरकटिया गांव में...