रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। बूटी मोड़ निवासी सिंधु सिंह से बाइक सवार अपराधियों ने गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिंधु ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे का बाल कटवाने के लिए शुक्रवार को हनुमान नगर गई थीं। वह सैलून के बाहर खड़ी थीं। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की झपटकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...