भभुआ, नवम्बर 23 -- बोले ग्रामीण, विद्युत बोर्ड के अफसर से गुहार लगाए, पर अबतक कुछ नहीं हुआ बरसात में हवा संग होनेवाली बारिश के दौरान बना रहता है तार गिरने का खतरा (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के हनुमान नगर की गली से गुजरा नंगा विद्युत तार खतरे को न्योता दे रहे हैं। विद्युत खंभा के सहारे तार को आगे ले जाया गया है। यह तार घरों के आसपास से गुजरे हैं। विद्युत खंभा भी घर के समीप है। इस गली में कॅवर वाला तार नहीं लगाए जाने से लोग संभावित हादसे से सशंकित रहते हैं। जिस गली में यह तार लटका है, उससे करीब 350-400 आबादी गुजरती है। गली में बच्चे खेलते हैं। महिलाएं भी दरवाजे बैठी रहती हैं। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड की उदासीनता के कारण वह तार को लेकर चिंतित बने हुए हैं। वार्ड की मुख्य सड़क पर अंजनी सिंह के घर से अर्जुन सिंह वकील ...