रामनगर, नवम्बर 17 -- रामनगर। हनुमान धाम का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सोमवार सुबह हनुमान धाम में पूजन के बाद धर्म-ध्वजा फहराई गई। आचार्य विजय ने भक्तों को संबोधित कर कहा कि 17 नवम्बर 2011 को हनुमान धाम की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन हनुमान धाम की प्रतिष्ठा बढती जा रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर इंटर नेशनल पाईनियर्स क्लब के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथिक शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, अशोक बंसल, सतनाम सिंह, प्रेम जैन, दिनेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन सिंघल, विष्णु बंसल, विनित जैन, अर्जुन गुप्ता, रविन्द्र बंसल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...