खगडि़या, अगस्त 15 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी:प्रखंड के बलहा बस्ती में हनुमान जी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मानसी गंगा तट से सैकड़ों सुहागन महिलाएं व कुमारी कन्याओ से सिर पर गंगा जल रख कलश शोभायात्रा गुरुवार को निकाली गई। बलहा बस्ती के पास एस एच 95 के चौडीकरण के कारण मन्दिर को स्थान परिवर्तन के बाद नये मन्दिर मे हनुमान प्रतिमा को पुन: स्थापित करने को लेकर बलहा पंचायत के श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। डोल बाजे गाजे के साथ जयकारों के साथ निकली शोभा यात्रा रमणीक लग रहा था। पूजा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर सरपंच सुबोध यादव, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, पूर्व पंसस दीपक कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर पासवान, शिक्षक रुपेश कुमार, रतन कुमार, विजय यादव, संजय भारत, कृष्ण मुरारी, समाजसेवी संतोष कुमार सहित ...