मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। जिमखाना मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को मेघनाद वध, सती सुलोचना प्रसंग और अहिरावण वध का मंचन किया गया। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के तत्वावधान में शहर रामलीला कमेटी द्वारा कराई जा रही रामलीला में विधि विधान से पूजन कर रामलीला का मंचन का शुभारंभ किया गया। मंचन का उद्घाटन अजय गुप्ता, पूजन निश्चल रस्तोगी ने किया। कुंभकर्ण वध के उपरांत लक्ष्मण और मेघनाद में भयंकर युद्ध होता है। लक्ष्मण मेघनाद का वध कर देते हैं। रावण अहिरावण को युद्ध के लिए भेजता है। हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं और राम लक्ष्मण को शिविर में वापस लाते हैं। मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को विजयदशमी के पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर भगवान श्री राम और रावण दल युद्ध के लिए रथ पर सवार होकर निकलेंगे। यहीं पर दशानन के पुतले का दहन होगा...