गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में प्रवचन के दौरान पंडित धर्मराज शास्त्री ने कहा कि श्री हनुमान जी के अंदर राम जी के प्रति जो सेवा की भावना है वह स्वार्थरहित है। सेवा तो सभी ने किया, लेकिन जो कार्य हनुमानजी ने किया वह किसी ने नहीं किया। हनुमान जी जैसा राम भक्त दूसरा धरती पर पैदा ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि संपूर्ण रामचरितमानस में भगवान ने सबको कुछ न कुछ दिया, जिसने भी राम की भक्ति की। सबको दिया लेकिन हनुमान जी ने ऐसी भक्ति की कि भगवान देना भी चाहे तो नहीं लिया। इसलिए भगवान ने हनुमान जी को पुत्र बना लिया..'सुनु सुत तोहि उरिण मैं नाहीं'। भगवान ने हनुमान से कह दिया कि सारी दुनिया को राम देते हैं लेकिन आज राम को तुमने रिणिया बना दिया। सुंदरकांड में भगवान कहते हैं हनुमान सारी दु...