नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- हनुमान जी की अराधना के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ बहुत उत्तम माना गया है। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के हर दोहे और चौपाई में एक रहस्य छिपा है, जिसे अगर हमने जान लिया तो हम सभी का जीवन सफल हो जाएगा। इन दोहे के पाठ से ना केवल हनुमान जी की कृुपा हमें मिलती है, बल्कि जीवन में भी कई चीजों को लेकर हमारा मार्गदर्शन होता है। इसलिए हर शनिवार और मंगलवार को हमें सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यहां पढ़ें सुंदरकांड के वो दोहे जिनसे आप जीवन में न केवल एक अच्छे इंसान बनते हैं, बल्कि आप सफल भी होते हैं। काम क्रोध मद लोभ सब नाथ नरक के पंथ। सब परिहरि रघुबीरहि भजहु भजहिं जेहि संत॥ इस दोहे में कहा गया है कि हमें काम, क्रोध, मद, लालच, लोभ नहीं करना चाहिए। ये सभी नरक के रास्ते बताए गए हैं, इसलिए हमें इन सभी बु...