नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Hanmaun Ji Puja Mangalwar Niyam: हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष देवता हैं और उनका सबसे प्रिय भजन है - 'श्री राम'। मान्यता है कि मंदिर में जब भक्त 'जय श्री राम' या 'सीता राम' का कीर्तन करते हैं तो हनुमान जी स्वयं वहां उपस्थित हो जाते हैं। लेकिन कीर्तन का फल तभी मिलता है जब वह पूर्ण श्रद्धा, शुद्धता और नियमों के साथ किया जाए। आइए जानते हैं राम कीर्तिन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम, जिन्हें हर भक्त को ध्यान रखना चाहिए।कीर्तन से पहले शरीर और मन की शुद्धि हनुमान जी और श्री राम दोनों ही पवित्रता को बहुत महत्व देते हैं। मंदिर जाने से पहले स्नान कर लें या कम से कम हाथ-पैर-मुंह धोकर शुद्ध हो जाएं। साफ-सुथरे और सात्विक वस्त्र (सफेद, पीला या लाल) पहनें। मन में कोई क्रोध, ईर्ष्या या नकारात्मक विचार नहीं आने दें। मंदिर में प्रवेश ...