नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- हनुमान जी संकटमोचन और बजरंगबली हैं। इनकी पूजा से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक या शत्रु संबंधी हर प्रकार के संकट दूर होते हैं। हनुमान जी की पूजा में अलग-अलग तेलों का दीपक जलाने से विशेष फल मिलता है। शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार चमेली का तेल, सरसों का तेल, तिल का तेल और शुद्ध घी का दीपक हनुमान जी को बहुत प्रिय है। विशेष तौर पर मंगलवार या शनिवार को इन तेलों का दीपक जलाने से संकट शीघ्र दूर होते हैं। आइए जानते हैं इन दीपकों के लाभ और सही तरीका।चमेली के तेल का दीपक चमेली का तेल हनुमान जी का सबसे प्रिय तेल माना जाता है। इस तेल का दीपक जलाने से शत्रु बाधा, बुरी नजर और काले जादू का प्रभाव पूरी तरह नष्ट हो जाता है। हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार सुरक्षित रहता है। अग...