बरेली, अगस्त 17 -- हनुमान जी की फोटो पर हंगामा करने वाली आजाद समाज पार्टी-भीम आर्मी पर प्रतिबंध को लेकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को ज्ञापन दिया। इसी बीच कलेक्ट्रेट गेट पर लगे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पोस्टरों पर युवा कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी। भारी विरोध के चलते आजाद समाज पार्टी ने 17 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। शनिवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जिलाध्यक्ष गजेंद्र पांडेय की अगुआई में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। गजेंद्र ने कहा कि कुछ लोग दलित, पिछड़ों की ठेकेदारी के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को साजिशन निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना 14 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भगवान हनुमान जी की तस्वीर के बहाने हुई। हमारी मांग है कि ऐसे कार्यक्रमों, बैठक...