मुजफ्फरपुर, जून 26 -- गायघाट। कांटा गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर में तीन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन वीर हनुमान जी की मूर्ति के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव के गलियों से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शुक्रवार को हनुमान जी की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति तथा महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...