बिजनौर, जनवरी 14 -- क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्धपीठ नंदलाल देवता मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के एक कुत्ता चक्कर लगा रहा है। यह मामला क्षेत्र और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैली तो मंदिर पर पहुंचने लगे और प्रसाद और चढ़ावा चढ़ाकर मन्नत मांगने लगे। इस पूरे मामले के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। मंगलवार को नगीना बढ़ापुर मार्ग स्थित ग्राम नन्द पुर खुर्द में विजय पाल सिंह, चंद्रभान सिंह आदि ग्रामीण नहटौर झारखंडी मंदिर से आए। उनका कहना है कि मंदिर में हनुमान जी मूर्ति के सोमवार सुबह सवेरे चार बजे से दोपहर दो बजे तक एक कुत्ता चक्कर लगाता रहा, उसके बाद उसने आराम किया। खाना देने के बावजूद कुत्ते ने ...