छपरा, मई 4 -- दाउदपुर(मांझी)। प्रखंड के बनवार स्थित लखरांव ब्रम्ह स्थान के परिसर में नव निर्मित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण- प्रतिष्ठा व अखंड अष्टयाम के साथ चार दिवसीय महायज्ञ सम्पन्न हो गया। अनुष्ठान के समापन पर अंतिम दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले यज्ञाचार्य पंडित मुन्ना मिश्रा व पप्पू पांडेय आदि के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्ण विधि-विधान से हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सम्पन्न कराया गया। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बनवार समेत आसपास से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अनुष्ठान स्थल पर मेला जैसा दृश्य बना रहा। मुखिया प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता ने बताया कि चार दिनों तक अनुष्ठान स्थल पर भक्तिपूर्ण वातावरण बना रहा। अनुष्ठान के आयोज...