बरेली, अगस्त 16 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय की अगुआई में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में बजरंगबली की फोटो को लेकर की गई टीका टिप्पणी पर आपत्ति की। गजेंद्र ने कहा कि कुछ लोग दलित, पिछड़ों की ठेकेदारी के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को साजिशन निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना 14 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भगवान हनुमान जी की तस्वीर के बहाने हुई। हमारी मांग है कि ऐसे कार्यक्रमों, बैठकों, संगोष्ठियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...