छपरा, जून 5 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के परसौना नया बाजार स्थित महारानी स्थान पर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों के सौजन्य से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। देवी देवताओं में राम,सीता,लक्ष्मण,शिव,पार्वती,हनुमान की झांकी के साथ 1111 महिला-पुरुष श्रद्धालुगण मंदिर परिसर से भक्तिमय माहौल में जयघोष के साथ मंदिर परिसर से बाजार पट्टी रोड के रास्ते परसौना ढाला होकर गंडक नदी तट स्थित परसादी के बारवें घाट तक पहुंचे जहां आचार्य अमरेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कराई। पुनः कलश यात्रा जयघोष के साथ करीब दस किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए मंदिर परिसर लौट आई। विधिवत पूजा अर्चना के साथ 24 घंटे का अखंड अष्ट्याम शुरू हुआ तथा भक्तिमय माहौल बन गया।इस दौरान कलश यात्रा में मुख्य अतिथि सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्र...