नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- हनुमान जी को कलयुग के सबसे जागृत, शक्तिशाली और कृपालु देवता माना गया है। जो व्यक्ति सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी उपासना करता है, बजरंगबली उसकी हर परेशानी को दूर कर देते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से किस्मत के बंद पड़े द्वार भी खुल जाते हैं। जब जीवन में हर रास्ता मुश्किल नजर आने लगता है, तब सिर्फ हनुमान जी का नाम लेने से ही मन में नई आशा, साहस और ऊर्जा का संचार हो जाता है। हनुमान जी केवल बल और पराक्रम के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि वे भक्ति, समर्पण और अटूट निष्ठा का भी आदर्श हैं। जिन पर उनकी विशेष कृपा होती है, उनके जीवन से भय, नकारात्मकता और असफलता स्वतः दूर होने लगती है। ऐसे व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलने लगती है और जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता। बजरंगबली अपने भक्तों के कष्ट हर लेते हैं...