मथुरा, अप्रैल 11 -- श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव चित्रकूट मसानी पर धूमधाम से मनाया जाएगा। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से रामायण पूजन एवं अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। शनिवार को सुबह 10 बजे रामायण पाठ का विश्राम एवं हवन होगा। दोपहर 12 बजे चित्रकूट परिसर में विराजमान हनुमानजी का पंचामृत अभिषेक, सायं 5 बजे फूल बंगला व भव्य छप्पन भोग दर्शन का आयोजन होंगे। रात्रि 9 बजे से विशाल रसिया दंगल में हाथरस के मनोज शर्मा खिच्चो आटे वाला अखाड़ा व राया के जीतू शर्मा विस्सो ढेय्या अखाड़ा के मध्य होगा। जन्मोत्सव के संयोजक सौरभ बजाज एवं अंशु बजाज होंगे। सभा के गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापित जुगल किशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, महामंत्री मूल चन्द गर्ग, कोषाध्यक्ष शैलेष सर्राफ, मंत्र...