मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हनुमान जयंती का महापर्व 12 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के मंदिरों में कमेटी के लोग पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। सूतापट्टी सालासर हनुमान मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। वहीं, कालीबाड़ी रोड तीनपोखरिया स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के अमर कुमार ने बताया कि पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन को भीड़ उमड़ेगी। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। यह दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने का होता है। ऐसा कर जीवन की तमाम बाधाओं को दूर किया जा सकता है। इस दिन विशेष तरह के प्र...