शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हनुमान जयंती पर हनुमतधाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन पार्किंग व यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। 11 अप्रैल को हनुमतधाम परिसर में अखंड रामायण पाठ व 12 अप्रैल को भंडारे व भजन संध्या का आयोजन प्रस्तावित है। श्रध्दालुओं की भारी भीड़ आने के दृष्टिगत वाहन पार्किंग की व्यवस्था अलग से बनाई गयी है। हनुमत धाम गेट नंबर 2 के अंदर वीवीआईपी पार्किंग, गेट नंबर 2 के पश्चिम दिशा में वीआईपी पार्किंग, गेट नंबर 2 के पूर्व दिशा में बगिया में सामान्य पार्किंग, नए पुल से पहले दक्षिण दिशा में अर्जुन पहलवान के खाली प्लॉट पर सामान्य पार्किंग रहेगी। उत्तर दिशा में साईं मैरिज लॉन में कार पार्किंग, गेट नंबर 1 से छायाकुंआ की ओर जाने...