पटना, अक्टूबर 10 -- महावीर मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर नौ दिवसीय नवाह पाठ शनिवार से शुरू होगा। नवाह पाठ के तहत शनिवार से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ सुबह आठ बजे से शुरू होगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी (19 अक्टूबर) के दिन मंदिर में नवाह पाठ समाप्त हो जाएगा। मौके पर धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी जाएगी। मंदिर से जुड़े पंडित भवनाथ झा ने बताया कि नवाह पाठ के लिए आज से 11 पाठ कर्ताओं की मंडली तैयार की गई है, जिनके द्वारा कलश स्थापना के बाद पाठ शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...