अररिया, अप्रैल 12 -- भरगमा। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के महथावा बाजार में हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को यानि आज निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार थानेदार बीडीओ शशि भूषण सुमन, थानेदार राकेश कुमार ने इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली एवं शांतिपूर्वक शोभा यात्रा निकालने की अपील की । इस दौरान अधिकारियों ने विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा आयोजन समिति के सदस्यों से रूट चार्ट के मुताबिक ही शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया। इधर शोभायात्रा को लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा पूरे महथावा बाजार सहित आसपास के गांवों में भगवा ध्वज लगाया गया हैं। हनुमान जयंती शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन साह ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत बाबा...