नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर श्री हनुमान को प्रसन्न करने के लिए अपने हाथों से भोग बनाने की सोच रही हैं तो नोट कर लें रसीली बूंदी बनाने की बिल्कुल आसान सी रेसिपी। चाशनी में डूबी इस बूंदी को बनाने में मात्र दस मिनट का समय लगेगा। तो अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय निकालकर अपने इष्ट देव के लिए फटाफट भोग तैयार कर लें। नोट कर लें आसान सी रेसिपी।रसीली बूंदी बनाने की सामग्री एक कप बेसन तीन चौथाई कप पानी तेल एक चम्मच बेकिंग सोडा एक चुटकी तलने के लिए घी या तेल दो कप चीनी चाशनी के लिए इलायची पाउडर एक चम्मच केसर के कुछ धागे कलर के लिएचाशनी वाली बूंदी बनाने की रेसिपी -सबसे पहले बेसन को छानकर रख लें। एक कप बेसन लेकर उसमे तीन चौथाई कप पानी डालें। -साथ में एक चम्मच तेल डाल लें। -धीरे-धीरे मिक्स करें जिससे कि इसम...