शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता हनुमान जयंती के अवसर पर जिले में प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। हनुमत धाम से लेकर सभी मंदिरों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी करते नजर आए। हनुमान जयंती पर हनुमत धाम पर चल रहे कार्यक्रम में शाम को मंत्रियों के शामिल होने को लेकर एसपी और सीओ सिटी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश देकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस एसपी ने मंदिर परिसर और उसके आस-पास तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस बल को कर्तव्य के प्रति सतर्क, संवेदनशील व अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कड़...