नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को पवनपुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये पावन पर्व 12 अप्रैल के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने में कोई कमी नहीं करते। बड़ी धूमधाम के साथ प्रभु का जन्मोत्सव सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान उनका मनपसंद भोग भी बनाकर तैयार किया जाता है। कहते हैं माता अंजनी के लाल को रोट बेहद प्रिय है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन पवनपुत्र को विशेष रूप से रोट का भोग लगाया जाता है। आप भी इस शुभ अवसर पर हनुमान जी का पसंदीदा भोग बनकर तैयार कर सकती हैं। यहां दी गई है बड़ी आसान सी रेसिपी, जो आप ट्राई कर सकती हैं।मीठा रोट बनाने की सामग्री हनुमान जी का फेवरिट मीठा रोट बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- गेहूं का आटा (दो कप), देस...