किशनगंज, अप्रैल 13 -- पौआखाली, एक संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को पौआखाली में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महावीर दल के सौजन्य से आयोजित शोभायात्रा महावीर मंदिर से पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग शीशागाछी स्थित मेला ग्राउंड तक, महावीर मंदिर, फुलबारी केलाबाड़ी, सार्वजनिक महावीर मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। शोभायात्रा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्वक गाजे-बाजे के साथ निकली गई। शोभायात्रा में भक्तों द्वारा जय श्रीराम के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा। जुलूस में शामिल राम भक्त गेरुआ वस्त्र धारण कर हाथों में ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल थे। इस दौरान धार्मिक नारे तथा संगीत की धुन से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं महिलाओं ने भी हनुमान एवं राम की धुनों पर नाचते झूमते एवं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में भाग लिया...